Tuesday, July 30, 2019

प्रशासन ने बंद लिफ़ाफ़े में मांगी कश्मीर के मस्जिदों की डिटेल : प्रेस रिव्यू

इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर ख़बर है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस से घाटी की मस्जिदों की डिटेल्स मांगी हैं. ये आदेश 28 जुलाई का है
अख़बार लिखता है कि श्रीनगर के पांचों एसपी से कहा गया है कि वो अपने क्षेत्रों की मस्जिदों और उनके प्रबंधन की पूरी जानकारी एक बंद लिफ़ाफ़े में जल्दी से जल्दी अपने अधिकारियों को मुहैया कराएं.
श्रीनगर के एसएसपी हसीब मुग़ल ने इस आदेश की पुष्टि की है और उन्होंने इसे 'रुटीन एक्सरसाइज़' बताया है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इस चिट्ठी की टाइमिंग सही नहीं है क्योंकि घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के आदेश से लोग पहले ही सशंकि
नवभारत टाइम्स में ख़बर है कि भारत और पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान के सियालकोट में तक़रीबन 1,000 साल पुराना हिंदू मंदिर पहली बार खोला जा चुका है. इस मंदिर का नाम शवाला तेजा सिंह मंदिर है.
स्थानीय लोगों की मांग के बाद इसे सोमवार को पूजा के लिए खोल दिया गया. दिवंगत लेखक और इतिहासकार की लिखी किताब 'हिस्ट्री ऑफ़ सियालकोट) के मुताबिक़ ये मंदिर लगभग 1,000 साल पुराना है.
साल 1992 में बाबरी मस्जिद के गिराए जाने के बाद इस मंदिर पर हमला हुआ था और यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं.
त हैं और इस चिट्ठी से उनकी चिंताएं बढ़ सकती हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ख़बर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंहल ने कहा है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के लिए 'सबसे अच्छा' विकल्प होंगी.
अमरिंदर सिंह ने कहा, "अगर प्रियंका कांग्रेस अध्यक्ष बनती हैं तो उन्हें 'ऑल राउंड' सपोर्ट मिलेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष कौन बनेगा, ये फ़ैसला लेने का अधिकार सिर्फ़ कांग्रेस वर्किंग कमेटी को है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर किसी युवा चेहरे को लाए जाने की वकालत करते रहे हैं. उनका कहना है कि भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है, इसलिए पार्टी अध्यक्ष भी किसी युवा को ही बनाया जाना चाहिए.
अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि पार्टी कार्यसमिति की बैठक अगले एक हफ़्ते के भीतर हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस चाहती है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर नया अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराए.
के मुताबिक़ भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ़ से हुई गोलीबारी में 10 दिन के एक नवजात की मौत हो गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में जन्मा ये बच्चा गोलियों से बुरी तरह घायल हो गया और बाद में पुंछ के एक अस्पताल में इसकी मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता भी गोलीबारी में जख़्मी हो गए हैं.
अख़बार भारतीय सेना के प्रवक्ता के हवाले से लिखता है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के सीज़फ़ायर का उल्लंघन किया.
उन्होंने रविवार को गोलियां और मोर्टार दागने शुरू कर दिए और ये गोलीबारी सोमवार को भी चलती रही, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी फ़ायरिंग की.