Thursday, September 13, 2018

गड्ढों पर पार्षद का घर घेरा तो पुलिस ने दर्ज किया एक्ट में केस

मध्य प्रदेश में सवर्णों और पिछड़ों के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्वालियर का है. यहां गड्ढों के लिए पार्षद का घर घेरने पर  लोगों के खिलाफ पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेसी पार्षद चतुर्भुज धनोलिया का घर घेरने पर 100 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इससे नाराज होकर सवर्ण समाज के लोगों ने थाटीपुर थाने का घेराव कर दिया.
दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत वार्ड-21 स्थित दुल्लपुर क्षेत्र में सड़क के गड्ढे के कारण हुई. इस गड्ढे में नेत्रपाल सिंह भदौरिया सीवर के गड्ढे में गिरकर घायल हो गया.
पीड़ित की मां ने बताया कि नेत्रपाल के घायल होने के बाद स्थानीय लोग सीवर का गड्ढा ठीक कराने के लिए पार्षद चतुर्भुज धनोलिया के घर पर पहुंचे. लेकिन पार्षद ने पुलिस बुला ली और बेटे को धमकाया.
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जब मैं थाने पहुंची तो पार्षद ने बाहर बुलाया और हाथ पकड़कर छेड़खानी की. मैंने पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने केस दर्ज नहीं किया.
हालांकि, एएसपी अमन सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. वहीं, भीड़ पर एससी- एसटी एक्ट द
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सरिता विहार इलाके में हुई 65 लाख की लूट का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक राष्ट्रीय स्तर का रेसलर है.
दरअसल, सरिता विहार में विदेशी करेंसी बदलने का काम करने वाले मोहम्मद शाजेब अपने भाई के साथ सरिता विहार से बाइक पर घर के लिए निकले थे. शाजेब ने अपने बैकपैक में 65 लाख  रखा था. रात 9 बजे के करीब जब शाजेब अपने घर पहुंचने वाले थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शाजेब को घेर लिया.
बदमाशों ने उन पर रिवाल्वर तान दी और बैग छीऩने लगे. जब शाजेब ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी और बैग लूटकर फरार हो गए. किस्मत से गोली शाजेब को नहीं लगी. लेकिन बदमाश 65 लाख कैश लूटकर वहां से भाग निकले.
इस केस की जांच स्पेशल सेल को दो दी गई थी. पुलिस की टीम जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को पता लगा कि शाहाबाद डेयरी का रहने वाला योगेंद्र नाम का एक लड़का लूट में शामिल था. पुलिस ने योगेंद्र को धर दबोचा, योगेंद्र के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया. योगेंद्र ने पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम पुलिस को बता दिए.
पुलिस को पता लगा कि लूट का मास्टरमाइंड सुनील और राजेश नरेला के हरिशचंद्र अस्पताल के पास अपनी मारूती जिप्सी से आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से साढ़े सात लाख कैश बरामद किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि लूट के पैसों से एक मारूती अर्टिगा और एक जिप्सी खरीदी थी.
लूट का मास्टरमाइंड सुनील कुमार राष्ट्रीय स्तर का रेसलर है. सुनील ने 2008 में दिल्ली में हुई चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था, लेकिन जल्द और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह लुटेरा बन बैठा.
पुलिस का कहना है कि इऩके पास इस बात की जानकारी थी कि शाजेब हर रोज बड़ी रकम लेकर अपने दफ्तर से घर जाते हैं, जिसके बाद सुनील ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की ये साजिश रची थी.
लूट के बाद ये लोग गोवा गए और वहां जाकर 4 लाख रुपये खर्च कर दिए. पुलिस ने अर्टिगा कार और जिप्सी जब्त कर ली है. अब पुलिस लूट की बाकी की रकम का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
र्ज करने वाले इंदर सिंह को भी लाइन अटैच कर दिया गया है. ने बुधवार को एक इवेंट के दौरान फोर्थ जनरेशन ऐपल वॉच को लॉन्च किया. कंपनी ने इस वॉच की डिजाइन नई है और इसमें स्क्रीन भी बड़ी दी गई है. पुराने मॉडल की तुलना में इसके बेजल्स काफी पतले हैं. बाकी हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें सिरेमिक बिल्ड, ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, स्विमप्रूफ कैपेबिलिटी शामिल हैं.
इवेंट के दौरान CEO टिम कुक ने दावा किया है कि ऐपल वॉच दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली घड़ी है. कंपनी अपने स्मार्टवॉच के लिए कनेक्टिविटी, फिटनेस और हेल्थ पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
इस स्मार्टवॉच की कीमत केवल  और नॉन-सेल्यूलर वेरिएंट के लिए $399 (लगभग 28,700 रुपये) और GPS और सेल्यूलर दोनों से लैस वेरिएंट की कीमत $499 (लगभग 35,900 रुपये) तक रखी गई है. ये कीमतें पिछले साल लॉन्च हुए ऐपल वॉच सीरीज 3 की तरह ही है. Apple Watch Series 4 के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 14 सितंबर से होगी और इसकी बिक्री 21 सितंबर से शुरू की जाएगी. ऐपल का नया  5 बाकी ऐपल वॉच मॉडलों के लिए 17 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. के मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत तक ज्यादा बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और अब ये नए  और  में आएगा. डिजाइन की बात करें तो सीरीज 4 करीब-करीब सीरीज 3 की ही तरह है. हालांकि इसमें लगभग एज-टू-एज डिजाइन मौजूद है.
नई स्मार्टवॉच में Apple S4 SoC दिया गया है, जिसमें एक नया  और 64-bit डु्अल-कोर प्रोसेसर है. ये सीरीज 3 की तुलना में दोगुना तेज है. नए सीरीज 4 में 2x डायनैमिक रेंज और 32 g-फोर्सेज के साथ नया एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप दिया गया है.
ऐपल की नई स्मार्टवॉच में मौजूद स्पीकर इस बार 50 प्रतिशत तक ज्यादा तेज है और ईको घटाने के लिए माइक्रोफोन को स्पीकर से अलग-अलग किया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई ऐपल वॉच का बैक पूरी तरह से ब्लैक सिरेमिक और सफायर क्रिस्टल का बना हुआ है.
नई Apple Watch Series 4 में बिल्ट-इन फाल डिटेक्शन दिया गया है जो SOS कॉन्टैक्ट्स और इमरजेंसी सर्विसेज को अलर्ट कर देता है. दूसरी खासियतों की बात करें तो इसनें 'लो हार्ट रेट' नोटिफिकेशन और  के लिए अलर्ट्स शामिल हैं. कंपनी ने जानकारी दी कि ये पहला  प्रोडक्ट है जिसे ग्राहकों को सीधे उपलब्ध कराया जा रहा है. नए ECG ऐप के रिजल्ट्स आपके iPhone के हेल्थ ऐप में स्टोर होंगे और इसे PDF फाइल के फॉर्म में शेयर किया जा सकेगा. इस नए हेल्थ फीचर को साल के अंत तक अमेरिकी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
बताया गया है कि ये स्मार्टवॉच स्विमप्रूफ है और इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है. Watch Series 4 बड़े डिस्प्ले के लिए ऑप्टिमाइज्ड UI के साथ लेटेस्ट  5 से लैस है.

No comments:

Post a Comment